स्मार्टफोन को ओवर हीटिंग से कैसे बचाए ? Mobile overheating tips technical


Tips in Hindi to prevent smartphones from overheating
आज हर दूसरे Smartphone में Overheating एक गंभीर समस्या बनकर उभर रही है। गेम खेलते समय या Smartphone में एक साथ कई Apps इस्तेमाल करते समय अचानक से Smartphone गर्म होने लगता है। Smartphone हीट होने से डिवाइस खराब होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। वहीं, Smartphone की परफॉर्मेंस पर भी खराब असर पड़ता है। हालांकि, ऐसा जरुरी नहीं है कि हर यूजर को उनके Smartphone में ऐसी परेशानी आए। ऐसे में हम आपके लिए इस मामले से जुड़े हर सवाल का जवाब लाए हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की आखिर Smartphone में Overheating क्यों होती है। साथ ही इससे कैसे बचा जाए।
इसलिए होता है Smartphone हीट -

इस समस्या के कई कारण होते हैं। Smartphone में खराब प्रोसेसर का लगा होना या एक साथ कई Apps का इस्तेमाल करना Smartphone में Overheating के कारण हो सकते हैं। यही नहीं, अगर यूजर ने अपना Smartphone ज्यादा समय तक धूप में रख दिया है तो भी यह समस्या आ सकती है। इसके अलावा खराब या डुप्लीटकेट चार्जर से Smartphone चार्ज करने पर भी Smartphone गर्म हो सकता है।

ऐसे बचें Overheating से - 


  • Smartphone में इंटरनेट डाटा हमेशा ऑन रहने के चलते Smartphone की लोकेशन, ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे कई फीचर्स ऑन रहते हैं। जबकि इन फीचर्स का ज्यादा इस्तेमाल भी नहीं होता है। इन्हें हमेशा ऑन रखने से Smartphone  की बैटरी पर असर पड़ता है और बैटरी गर्म हो जाती है।
  • Smartphone में एक साथ कई एप्स को इस्तेमाल करना भी Smartphone में Overheating की वजह होता है। जिन एप्स की जरुरत न हो उन्हें बंद कर दें। साथ ही Smartphone की रैम को समय-समय पर क्लीन करते रहें।
  • अगर एप्स में कोई अपडेट आए तो उसे समय-समय पर अपडेट करते रहें। इससे एप्स में बग नहीं आते हैं। साथ ही Smartphone के सॉफ्टवेयर को भी अपडेट रखें।
  • कभी भी Smartphone को डुप्लीकेट चार्जर से चार्ज न करें। साथ ही Smartphone को फुल चार्ज भी न करें।




Tags : how to prevent to overheating, smartphone, heating, processor, Phone, Mobile, Cell, Samsung, Cell Phone, Review, Android, Bluetooth, Camera, Wireless, Windows, Mobile Phone, Cellular, Apple, Cell Phones, android heating, android heating issue, android heating fix, phone heating urdu, smartphone blast, mobile blast, mobile fire, note 7, iphone 7, heating issue, mobile phone, normal, battery, gaming, processor heat