How to Use WhatsApp on PC - Whatsapp Tips in tech
How to Use WhatsApp on PC - Tips in Hindi
दोस्तो ! मोबाईल मैसेजिंग के लिये सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले मोबाईल एप Whatsapp का वेब वर्जन भी आ चुका है। अब आप बिना किसी साफ्टवेयर के अपने कम्प्युटर पे Whatsapp का इस्तेमाल कर सकते है। सबसे पहले आपको Whatsapp की वेबसाईट web.whatsapp.com पे जाना होगा। इस साईट पे जाने के लिये यहा क्लिक करें । उसके अपने मोबाईल में Whatsapp ओपेन करें और Option मे जाकरWhatsApp Web सेलेक्ट करे । अब आप जैसे ही कम्प्युटर पे दिख रहे QR Code को Scan करेंगें, आपका Whatsapp आपके कम्प्युटर पे चलने लगेगा ।
ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के बताये ! यदि आपको कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी से समन्धित कोई Question पूछना है तो हमें comment करे !
Post a Comment