एक सॉफ्टवेयर से सारे सॉफ्टवेयर कैसे डाले ? techy tadka
आज में आप को एसा तरीका बतावुगा जिस कि मदत से आप अपने जरोत के सभी सॉफ्टवेयर सिर्फ एक हि क्लिक पे डाल सकेगे। और यह सॉफ्टवेयर से आपका अपना समय बचा सकेगे। यह सॉफ्टवेयर उन लोगो के लिए जादा मदतगार होगा जो रोज कंप्यूटर बेचते है और कंप्यूटर फॉर्मेट करते रहते है।
Software install |
एक सॉफ्टवेयर से सारे सॉफ्टवेयर कैसे डाले ?
- सबसे पहले आपको Ninite साईट पे जाना होगा और साईट पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
- अब आप को जो भी सॉफ्टवेयर कि जरोत है वो सेलेक्ट कर ले और नीचे “Get Installer” बटन पे क्लिक करे।
- अब एक इंस्टालर डाउनलोड होगा और डाउनलोड होने के बाद आप खोल ले।
- अब आप ने जो प्रोग्राम सेलेक्ट करा था वो डाउनलोड होगा।
- डाउनलोड हो जाने के बाद वो सॉफ्टवेयर अपने आप इनस्टॉल हो जायेगा।
आपको यह लेख कैसा लगा इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिये नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें।
Post a Comment